Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

BPSC TRE - 4 प्राथमिक शिक्षकों के लिए इस बार टफ हो सकता है कंप्टीशन

प्राथमिक शिक्षकों के लिए आवेदक 4 लाख से पार हो सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (टीआरई - 3) भर्ती प्रक्रिया के समापन के बाद आयोग चौथे चरण की शिक्षक नियुक्तियां की अधिसूचना जारी करेगा। बिहार लोक सेवा आयोग चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (टीआरई - 4) के तहत इस बार जो वैकेंसी आएगी उसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए पिछली वैकेंसी से अधिक आवेदक ऑनलाइन करने की उम्मीद है और एक्सपर्ट के अनुसार इस बार परीक्षा टफ होगी। मिली जानकारी के अनुसार डिस्टेंस मॉड यानी आईएनओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिल चुका है। इसीलिए संभावना व्यक्त की जा रही है टीआरई - 4 में सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए ऑनलाइन आवेदकों की संख्या 3 से 4 लाख तक हो सकती है। 

BPSC TRE - 4 प्राथमिक शिक्षकों के लिए इस बार टफ हो सकता है कंप्टीशन


पहले के 1 लाख 34 हजार अभ्यर्थी इस बार भी आवेदन करेंगे।

पहले से 1 लाख 84 हजार के करीब डीएलएड अभ्यर्थी उत्तीर्ण थे। इनमें करीब 50 हजार पहले से नौकरी कर रहे हैं 1 लाख 34 हजार आवेदक थे जो पिछली बार निकली भर्ती में शामिल नहीं हो सके थे। वे भी इस बार आवेदन करेंगे इसके अतिरिक्त नए आवेदक भी जुड़ेंगे जो डीएलएड किये हुए हैं। एक्सपर्ट की मानो तो आवेदकों की संख्या 4 लाख पार हो सकते हैं। सीटों की सख्या अभी ताई नहीं हुई है लेकिन पिछली बार प्राथमिक शिक्षकों के 25505 पदों के लिए करीब 3 लाख आवेदन आए थे। इस बार ओवरऑल टीआरई - 4 के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें टीआरई - 3 के दौरान खाली रह गए 21397 पद भी शामिल है। इसमें अभी प्राथमिक शिककों के पद तय नहीं है लेकिन पद जतने भी हो आवेदकों की सख्या काफी रहेगी, ऐसा एक्सपर्ट का मानना है। प्राथमिक शिक्षको कक्षा 1 से 5 चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 48880 रुपए का वेतन मिलेगा इसमें भत्ते आदि शामिल है।

प्राथमिक कक्षा 1 से 5 के लिए योग्यता क्या है। 

उम्मीदवार अपनी वरिष्ठ  शिक्षा 12 वीं (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ पुरी की हो और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा किया हो या उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ मध्यमिक परीक्षा 12वीं या इसके समकक्ष पुरी की हो और 4 वर्षीय बैचलर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन (बी. ई.एल.एड.) की हो । प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उतरन हो या उपस्थित हो या 50% अंकों के साथ स्नातक या प्रारंभिक शिक्षा बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.ed) विशेष शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा किया हो CTET पेपर -1 या CTET पेपर - 2 भी उत्तीर्ण होना चहिए।

सुप्रीमकोर्ट ने NIOS से डिप्लोमा करनेवाले को बीपीएससी परीक्षा के लिए दिया आदेश।

चुकी सुप्रीम कोर्ट ने एनआईओएस से डीएलएड करने वालो की डिग्री मान्य कर दी गई है। इस बार आने वाले शिक्षकों की नियुक्ति में तीन से चार लाख तक आवेदक सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों के हो सकते हैं। क्योंकि एनआईओएस से डीएलएड करने वलों की संख्या करीब 1 लाख 84 हजार है ऐसा एक्सपर्ट का मानना है। इसके अतिरिक्त नियमित दो वर्ष का d.el.ed करने की संख्या भी काफी हो सकती है। इस वजह से भी प्राथमिक शिक्षकों के आवेदन में काफी बढ़ोतरी हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ