RRB Group-D Syllabus :- रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को परीक्षा का बेसब्री से इंतजार रहता हैं लेकिन इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए उम्मीदवार को उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरूरी है। जिससे आपको सिलेबस को लेकर कोई दुविधा ना हो। ऐसे में आपको परीक्षा को सफल बनाना है तो यह जानना बहुत जरूरी है कि उस एग्जाम में कौन-कौन से विषय से प्रश्न आते हैं। ताकि आप सिलेबस को जानकर ग्रुप डी के परीक्षा को उचित अंकों से अपने कट ऑफ को पार कर सके।
RRB Group-D New Syllabus 2025-Group-D ITI Latest Update
RRB Group-D Syllabus 2025
आरआरबी ग्रुप डी में मुख्यतः चार विषय शामिल है। इन चारों विषयों से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।
- गणित (Math)
- सामान्य बुद्धि एवं तर्क (Reasoning)
- सामान्य विज्ञान (Science)
- सामान्य जागरूकता एवं समसामयिक मामले (Current affairs)
RRB Group-D के लिए गणित (Math) का पाठ्यक्रम
गणित के लिए कुछ प्रश्न अर्थमैटिक और कुछ प्रश्न एडवांस मैथ्स से आते हैं। इन सभी का पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।
अर्थमैटिक मैथ्स :-
- सरलीकरण (Simplification)
- डाटा व्याख्या (Data interpretation)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- औसत (Average)
- समय और कार्य या पाइप और टंकी (Time and Work or Pipe and Cistern)
- गति, समय और दूरी (Time, Speed and Distance)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- मिश्रण (Mixture and Allegation)
- संख्या प्रणाली (Number system)
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple interest and Compound interest)
- नाव और धारा (Boat and Stream)
- आयु (Age)
- साझेदारी (Partnership)
एडवांस मैथ्स :-
- बीजगणित (Algebra)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- ज्यामिति (Geometry)
- त्रिकोणमिति (Trigonometry)
RRB Group-D के लिए सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति (Reasoning) का पाठ्यक्रम
Verbal reasoning :-
- सदृश्य मौखिक (Analogy verbal)
- ऑड वन आउट (Odd one out)
- कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding and Decoding)
- श्रृंखला (Series)
- लुप्त संख्या (Missing number)
- कथन और निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
- रक्त संबंध (Blood relation)
- वेन आरेख (Ven diagram)
- दिशा (Direction)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetic reasoning)
- पासा (Dice)
- गणितीय संक्रियाएं (Mathematical operation)
- रैंकिंग (Ranking)
- शब्द व्यव्स्था (Word arrangement)
- कैलेंडर और घड़ी (Calendar and Clock)
- बैठने की व्यवस्था (Seating arrangement)
Non verbal reasoning
- श्रृंखला गैर मौखिक (Series non-verbal)
- आकृतियों और गिनती (Counting and Figure)
- कागज काटना या मोड़ना (Paper cut and Fold)
- एंबेडेड फिगर (Embedded figure)
- चित्र का समापन (Completion and Figure)
- दर्पण पानी का छवि (Mirror water image)
RRB Group-D के लिए सामान्य विज्ञान (Science) का पाठ्यक्रम
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- रासायनिक विज्ञान (Chemistry)
- जीव विज्ञान (Biology)
- पारिस्थितिकी की और पर्यावरण (Ecology and Environment)
RRB Group-D के लिए सामान्य जागरूकता एवं समसामयिक मामले (Current affairs) का पाठ्यक्रम
- स्टैटिक जीके (Static GK)
- समसामयिक मामले (Current affairs)
- इतिहास (History) - प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक भारत (Ancient, Medieval, Modern India)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- राजनीति शास्त्र (Polity)
- भूगोल (Geography) - विश्व और भारतीय (World and Indian)
RRB Group-D, ITI Latest Update
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी 2025 का ऑनलाइन आवेदन के लिए आईटीआई (ITI) अनिवार्य नहीं है। अब 10 वीं पास वाले विद्यार्थी भी इस फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ