SSC CGL Revised Result 2024 - SSC CGL टायर -1 के लिए जो विद्यार्थी परीक्षा दिए थे उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकि उनके लिए एसएससी ने रवाइज लिस्ट जारी करना पड़ा है। उन विद्यार्थी का जो बिल्कुल कट ऑफ के नजदीक थे और उनकी अनियमित की वजह से उसे बाहर कर दिया गया था। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) के आदेश के बाद SSC कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) टायर-2 के लिए 609 विद्यार्थियों को मेंस देने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग ने तय किया है 20 जनवरी 2025 को परीक्षा लेने की। विद्यार्थी टायर -1 का परिणाम एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से देख सकते हैं।
SSC CGL Revised Result 2024-एसएससी सीजीएल टायर -1 का जारी किया रिवाइज्ड रिजल्टSSC CGL Revised Result 2024 की नई कट ऑफ लिस्ट जारी।
SSC CGL टायर 2 की परीक्षा 18 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। कई विद्यार्थी मेंस का परीक्षा दे रहे हैं वहीं जो विद्यार्थी का नाम रिवाइज्ड रिजल्ट में आया है उनकी परीक्षा 20 जनवरी 2025 को ले ली जाएगी। रिवाइज्ड रिजल्ट वाले विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी को परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी कर दी जाएगी। परीक्षार्थी 18 जनवरी को शाम में अपने प्रवेश पत्र को मोबाइल या कंप्यूटर,लैपटॉप में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी को अपने रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी परीक्षा का सेंटर देख सकते हैं।
श्रेणी सीजीएल रिवाइज्ड पास हुए अभ्यर्थियों
पुरानी कटऑफ की संख्या लिस्ट 3
कटऑफ
SC 126.45554 126.42235 49
ST. 111.88930 111.85520 25
OBC 146.26291 146.23244 115
UR 153.18981 152.97275 275
EWS 142.01963 141.82144 145
Total. ............ ............ 609
आपको बता दे की एसएससी सीजीएल ने 5 दिसंबर 2024 को टायर-1 का रिजल्ट जारी किया था। टायर वन की परीक्षा 9 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। एससी ने 3 अक्टूबर 2024 को सीजीएल टियर 1 का आंसर की अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था। आयोग ने टायर-1 परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए लिस्ट-1 में जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर के लिए 18436, लिस्ट-2 में स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए 2833, लिस्ट 3 में अन्य सभी पद के लिए 165240 विद्यार्थी को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। जबकि पहले 17727 सीटों पर भर्ती होनी थी अब रिवाइज्ड रिजल्ट आने के बाद सीटों में बढ़ोतरी हुई हैं ।अब सीटों की संख्या बढ़कर 18236 हो गई हैं।
0 टिप्पणियाँ